आंध्र प्रदेश ट्रेन एक्सीडेंट में 13 लोगों की मौत 50 से अधिक घायल, इस वजह से हुआ हादसा
अक्टूबर 30, 2023 | by
Andhra Pradesh train accident: विजयनगरम की एसपी दीपिका ने बताया कि आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार शाम को दो ट्रेन की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। विजयनगरम की एसपी दीपिका ने ये जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दी है। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन संख्या 08532 और विशाखापट्टनम-रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन संख्या 08504 आपस में टकरा गई। इस हादसे में तीन कोच को नुक्सान पहुंचा है।
अनुग्रह राशि देने का ऐलान
ट्रेन हादसे के बाद मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को सूचित कर सहायता मांगी गई है। दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गए है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
वाल्टेयर डिवीजन के डिविजनल मैनेजर सौरभ प्रसाद ने कहा,” रेलवे की टीम के साथ एनडीआरएफ की टीम और आंध्र प्रदेश राज्य की डीआरएफ टीम बचाव कार्य के लिए पहुंच गई हैं। हैवी ड्यूटी क्रेनें आ चुकी हैं। हम राज्य प्रशासन और अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इस हादसे के कारणों का पता लग पाएगा।
आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें, Train Accident: ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में 233 की मौत, 900 घायल
इस वजह से हुआ हादसा
ईस्ट-कोस्ट रेलवे के CPRO बिस्वजीत साहू ने कहा कि हादसे का संभावित कारण मानवीय त्रुटि और विशाखापट्नम-रायगढा पैसेंजर ट्रेन द्वारा सिग्नल की ओवरशूटिंग हो सकता है। ओवरशूटिंग का मतलब ये होता है कि जब कोई ट्रेन रेड सिग्नल पर रुकने की बजाय आगे बढ़ जाती है।
RELATED POSTS
View all