4pillar.news

David Warner ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

जनवरी 1, 2024 | by pillar

Australian cricketer David Warner retired from ODI cricket on the first day of the New Year

David Warner retired from ODI cricket: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वार्नर टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। अब उन्होंने नए साल के पहले दिन वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने नए साल के पहले दिन एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वार्नर ने 1 जनवरी 2024 को यानि साल के शुरू होते ही, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मीडिया से बात करते हुए एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। वह टेस्ट मैच क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में तीन जनवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच सीरीज में वार्नर आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे।

David Warner ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा

डेविड वार्नर पहले ही घोषणा कर चुके थे कि पकिस्तान के साथ खेली जाने वाली टेस्ट मैच सीरीज उनके करियर की अंतिम सीरीज होगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट उन्हें आखिरी टेस्ट मैच में खास फेयरवेल देने की तैयारी कर रही है। इसी बीच डेविड वार्नर ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। हालांकि, रिटायरमेंट लेते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह टी 20 क्रिकेट खेलते हुए फिट रहे और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी जरूरत पड़ेगी तो वह जरूर खेलेंगे।

सौरव गांगुली बनेंगे कोच, रिकी पोंटिंग की लेंगे जगह

वार्नर ने कहा,” मैं निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैंने वर्ल्ड कप के दौरान ही संन्यास लेने के लिए सोच लिया था। आज मैंने क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास लेने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद मुझे दुनिया भर की टी 20 लीग में खेलने का मौका मिलेगा। मैं जानता हूं की चैंपियंस ट्रॉफी नजदीक है। अगर आने वाले दिनों में मैं अच्छा खेलता रहा और ऑस्ट्रेलिया टीम को मेरी जरूरत हुई तो मैं जरूर खेलूंगा।

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के पांच बड़े कारण

David Warner के रिकॉर्ड

एकदिवसीय क्रिकेट में डेविड वार्नर ने 6932 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए 161 अंतराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं। वह दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं। वह वनडे क्रिकेट में 22 शतक बना चुके हैं। डेविड ने टेस्ट क्रिकेट में 8695 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 26 शतक दर्ज हैं। उन्होंने कुल 111 टेस्ट मैच खेले हैं।

RELATED POSTS

View all

view all