Shoaib Malik Sania Mirza Divorce News: शनिवार के दिन सानिया मिर्जा और शोएब मलिक तलाक की खबर उस समय कंफर्म हो गई थी जब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें शेयर की थी।
शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ अपनी शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इससे कुछ दिन पहले सानिया मिर्जा ने के क्रिप्टिक पोस्ट लिख कर सबको चौंका दिया था। जिसमें उन्होंने इशारों इशारों में मलिक के साथ तलाक को बहुत कठोर बताया था। अब सानिया के परिवार ने तलाक की खबर पर मोहर लगा दी है।
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के परिवार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाडी शोएब मलिक की तीसरी शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों का कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया था।
Sania Mirza Shoaib Malik Divorce
शोएब मलिक ने शनिवार के दिन सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि उन्होंने पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सना जावेद संग शादी कर ली है। मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी नई नवेली दुल्हन सना के साथ शादी की दो तस्वीरें शेयर की थी। इससे पहले मलिक और जावेद की डेटिंग की तथा शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा के तलाक की अफवाहें जोरों पर थी। अब इन दोनों बातों पर विराम लग गया है।
अब सानिया मिर्जा की टीम ने रविवार को एक लिखित ब्यान जारी किया है। जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक कुछ ही महीने पहले अलग हो गए थे। टीम ने किसी भी तरह की अटकलें न लगाने के लिए अनुरोध किया है।
सानिया मिर्जा का तलाक
टीम की तरफ से जारी बयान में कहा गया ,” सानिया मिर्जा ने अपनी निजी जीवन को हमेशा लोगों की नजरों से दूर रखा है। हालांकि, आज उन्हे यह बताने की जरूरत आ गई है कि कुछ ही महीने पहले उनका और शोएब मलिक का तलाक हो गया था। सानिया ने शोएब मलिक को उनकी नई जीवन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सानिया के जीवन के इस संवेदनशील दौर में हम सभी फैंस और शुभचिंतकों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे किसी भी अटकलबाजी में शामिल होने से बचें। उनकी गोपनीयता का सम्मान करें। ”
शोएब सना की तस्वीरें
शनिवार के दिन शोएब मलिक और सना जावेद ने अपने विवाह समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। सना ने अपने इंस्टाग्राम के बायो को सना जावेद से बदकलर सना जावेद मलिक कर लिया है।
पिता इमरान मिर्जा का ब्यान
हालांकि, अभी तक न तो खुद शोएब मलिक ने और न ही सानिया मिर्जा ने अपने तलाक की पुष्टि की है। दोनों के तलाक की अफवाहें साल 2022 से फ़ैल रही थीं। इन अफवाहों के बीच मलिक और मिर्जा ने पिछले साल अपने बेटे इजहान मिर्जा का जन्मदिन दुबई में मनाया था।
बता दें, तलाक की अफवाहों के बीच सानिया मिर्जा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच खेला था। उस समय शोएब मलिक ने सानिया के करियर की तारीफ करते हुए एक नोट लिखा था। दोनों ने पिछले साल एक टॉक शो की मेजबानी भी की थी। शो का नाम मलिक मिर्जा टॉक शो था।
Be First to Comment