आमिर खान नए साल पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो से मिलने उनके घर पहुंचे। वहीं अब सायरा ने इस दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हुए आमिर की तारीफ की है।
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सायरा अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर अपने पति और दिंवगत अभिनेता दिलीप कुमार की लाइफ से जुड़े अनसुने किस्से बताती रहती है। वहीं हाल ही में उन्होंने आमिर खान संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने आमिर की खूब तारीफ की है।
दरअसल आमिर खान नए साल पर अपनी एक्स वाइफ किरण राव और अपनी माँ जीनत हुसैन के साथ दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो से मिलने उनके घर पहुंचे। हाल ही में सायरा ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की है है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सायरा ने लिखा, ‘कैलेंडर के प्रत्येक मोड़ के साथ जीवन खुलता, बढ़ता और विकसित होता रहता है। जैसे जैसे साल बदलते है और समय आगे बढ़ता है एक नया दृष्टिकोण हमारे अस्तित्व में जान फूंक देता है। इस निरंतर परिवर्तन के बीच एक निरंतरता बनी हुई है, उन लोगों की उपस्थिति की, जिन्होंने हमारे साथ हमारे जीवन की यात्रा साझा की।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आमिर, साहब और मेरे लिए एक अप्रवर्तनीय उपस्थिति रहे है। आमिर आज भी दिलीप साहब और उनके द्वारा भारतीय सिनेमा में लाई गई हर एक चीज के लिए गहरी प्रशंशा रखते है। यह वास्तव में म्यूचल है। साहब के मन में भी आमिर की एक्टिंग के प्रति सच्ची सराहना रही है कि वे कैसे वे हर किरदार को पर्दे पर जीवंत कर देते है। व्यक्तिगत रूप से मैं भी आमिर की कलात्मकता से प्रभावित हुई हूँ- न केवल उनकी फिल्मों में, बल्कि जिस तरह से इन्होने साहब और मेरे जीवन में एक परिवार के सदस्य की भूमिका निभाई है।’
सायरा ने आगे लिखा, ‘आमिर काफी मुश्किल समय में भी मेरे साथ रहे है। मुझे याद है जब मैं दिलीप साहब की ऑटोबायोग्राफी ”द सब्सटेंस एंड शैडो” तैयार कर रही थी तो आमिर ने हर संभव तरीके से समर्थन की पेशकश की और मदद के लिए हाथ बढ़ाया। ये कुछ ऐसे पल होते है जो आपको उस व्यक्ति की तारीफ करने पर मजबूर करते है जो फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया से परे है।’
सायरा बानो ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा, ‘कल मुझे आमिर, किरण और जीनत आपा, जो आमिर की माँ है एक बेहद ही शालीन और असाधारण महिला, का अपने घर में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हुई। नए साल की शुरूवात गर्मजोशी से भरी संगति, हार्दिक बातचीत और दिलीप साहब की यादों की गलियों में आनंददायक सैर के साथ हुई। यह वास्तव में हँसी और यादगार पलों से भरा एक अद्भुत समय था। यह वर्ष निरंतर संबंधो के साथ सामने आए, साझा हँसी और यह जानने का कंफर्ट कि कुछ बंधनो का अप्रवर्तित रहना तय है चाहे कितने भी कैलेंडर क्यों न बदल जाए।’
Tanvi Geetha: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तन्वी गीता रविशंकर ने पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने… Read More
Army tradesman: भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया को लेकर नए प्रस्ताव पर विचार चल रहा… Read More
Demonetisation Legal : पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 अचानक नोटबंदी का एलान किया… Read More
Tunisha sharmas सुसाइड केस में आज शिजान खान की माँ और बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस… Read More
Aamir Khan Girlfriend: आमिर खान को हाल ही में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के… Read More
Indo-Pak 1971 war : तालिबान के नेता अहमद यासिर ने ट्वीट कर पाकिस्तान को 1971… Read More