Ira Khan ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Ira Khan ने हाल ही में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इन तस्वीरों को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। लेकिन अब उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब देते हुए कुछ और बर्थडे पिक्स शेयर की है।

Ira Khan ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की लाड़ली बेटी इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में अपना 25वां बर्थडे बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। इरा ने अपने बर्थडे के मौके पर पूल पार्टी रखी थी, जिसमें वे बिकनी पहने नजर आई। बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान इरा को बिकनी पहने देख लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था, लेकिन आमिर की लाड़ली ने अब सभी हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

फिर शेयर की बिकनी फोटोज

इरा खान ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब दिया है। इरा ने लिखा, ‘अगर हर किसी की मेरे पिछले बर्थडे फोटो डंप से नफ़रत और ट्रोलिंग खत्म हो चुकी हो… तो ये लो कुछ और…’

Ira ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वे अपने दोस्तों संग पूल पार्टी करती नजर आ रही है। पहली तस्वीर इरा और उनका बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग नजर आ रहे है। एक अन्य तस्वीर में इरा और फातिमा सना शेख नजर आ रहे है। इरा उनके गाल पर किस कर रही है, वहीं एक्ट्रेस सेल्फी लेती नजर आ रही है।

वायरल हुई थी इरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

बता दे कि हाल ही में Ira Khan की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में इरा के साथ उनके पिता आमिर खान, माँ रीना दत्ता और उनके छोटे भाई आजाद राव के साथ-साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे थे। केक कटिंग से लेकर अन्य सभी तस्वीरों में इरा बिकनी पहने नजर आ रही थी, जिसके लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, लेकिन अब उन्होंने सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *