अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने बीते दिन अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म किया। इस दौरान आराध्या पहली बार अलग हेयरस्टाइल में नजर आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बीते दिन यानि 15 दिसंबर को मुंबई के धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक फंक्शन था। बता दे कि कंई बॉलीवुड सेलिब्रटीज के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते है। वहीं बीते दिन भी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, गौरी खान, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत करीना कपूर और करण जौहर सहित कंई बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों का हौसंला बढ़ाने स्कूल पहुंचे थे। वहीं अब इस स्कूल फंक्शन के कंई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। एक वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आरध्या बच्चन परफॉर्म करते नजर आ रही है।
आराध्या बच्चन की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल
दरअसल हाल ही में आराध्या बच्चन का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आराध्य को अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में एक एक्ट परफॉर्म करते देखा जा सकता है। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग देखने लायक है। आराध्या की ये दमदार परफॉर्मेंस देख हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है।
https://www.instagram.com/p/C053AF1I_pi/
पहली बार दिखा आराध्या का माथा
वहीं एक्टिंग के अलावा जिस चीज पर सबने गौर किया वो है आराध्या बच्चन का बदला हुआ लुक। बता दे कि 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ जब आराध्या का माथा देखा गया। दरअसल ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी हर बार एक ही हेयरस्टाइल में नजर आती है लेकिन इस बार ऐस नहीं हुआ। अपने स्कूल के वार्षिक फंक्शन में परफॉर्म करते हुए आराध्या पहली बार बिना बैंग्स के नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने बालों का मैसी बन बनाया हुआ था।
https://www.instagram.com/p/C04tgSLSDSt/
स्कूल फंक्शन में पहुंची थी पूरी बच्चन फैमिली
बता दे कि आराध्या बच्चन के स्कूल के एनुअल फंक्शन में पूरी बच्चन फैमिली पहुंची थी। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऐश्वर्य की माँ वृंदा राय और अगस्त्य नंदा इस दौरान आराध्या को सपोर्ट करने उनके स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान की उनकी कंई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।