4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

AamirKhan हुए कोरोनावायरस पॉजिटिव, फैंस कर रहे हैं दुआ

AamirKhan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं । अभिनेता के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं ।

बॉलीवुड के पीके आमिर खान कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं । पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान को कोरोनावायरस हो गया है और वह घर पर ही क्वारंटाइन में है ।

AamirKhan को कोरोना

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अमीर खान (AamirKhan) कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं । अमीर खान का कोरोना वायरस परीक्षण सकारात्मक आया है । जिसके बाद उन्होंने अपने आप को घर पर क्वारंटाइन कर लिया है । अमीर खान के कोरोना पॉजिटिव होने से अब उनका काम भी रुक गया है । वह पूरी तरह से ठीक होने के बाद शूटिंग पर जाएंगे ।

अभिनेता आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा कि आमिर खान कॉविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं । वह घर पर self-quarantine में हैं और सभी प्रोटोकोल को फॉलो कर रहे हैं। वह ठीक है । जो भी उनके संपर्क में आए हैं उनको एतिहाद बरतने के लिए कहा गया है।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के कोरोनावायरस की खबर आने से फैंस ने काफी हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई अपने पसंदीदा सितारे के जल्दी होने की दुआ करने लगा है।

AamirKhan ने महाभारत प्रोजेक्ट क्यों छोड़ा

आपको बता दें पिछले 2 साल से अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत‘ पर काम कर रहे थे । मगर अचानक से उन्होंने इसे अभी नहीं बनाने का फैसला लिया है । एक्टर का कहना है कि अभी सही समय नहीं है । वहीं सूत्रों का कहना है कि अमीर खान महाभारत को लेकर खड़े होने वाले विवादों से बचने के लिए ऐसा कर रहे हैं ।

The Archies Trailer: जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक्टिंग ने जीता फैंस का दिल   

Aamir Khan की लाल सिंह चड्ढा फिल्म

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं ।लेकिन जब आमिर खान को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिससे उनके प्रशंसकों को झटका लगा । अमीर खान के कोरोनावायरस पॉजिटिव होने से उनके प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *