Site icon 4PILLAR.NEWS

अदा शर्मा ने Mothers Day पर किया मजेदार वीडियो पोस्ट,मां के साथ मस्ती करती आई नजर

Adah Sharma Day: अदा ने Mothers Day पर किया मजेदार वीडियो पोस्ट

Adah Sharma Day: आज पुरे विश्व में मदर्स डे मनाया जा रहा है। सभी बच्चे अपनी मां को विश कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी मां के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है। उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Adah Sharma Day: मां के साथ मस्ती करती आई नजर

एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बड़ा ही शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा ,” मातृ दिवस की शुभकामना। हर जगह की सभी माओं के लिए। ”

अदा शर्मा ने Mothers Day पर किया मजेदार वीडियो पोस्ट

अदा ने आगे लिखा ,” लेकिन मेरी मम्मी सबसे मजबूत है। सबसे अच्छी ,सबसे सुंदर ,होशियार ,सबसे ज्यादा लचीली। ईमानदार ,तेजतर्रार, (आपकी मम्मी शायद बेहतर कुक हो सकती है लेकिन मेरी मम्मी की स्पीड को कोई नहीं हरा सकता। वीडियो को अंत तक देखें। ”

वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस ने सेंट एंड्रू मेथोडिस्ट चर्च

आपको बता दें आधुनिक मातृ दिवस की शुरुआत , साल 1908 में हुई थी। जब अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया में एना जार्विस ने सेंट एंड्रू मेथोडिस्ट चर्च में पहली बार मदर्स दे मनाया था। उसके बाद से आज तक हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। एंड्रू मेथोडिस्ट चर्च अब अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस श्राइन है।

अदा शर्मा के वर्क फ्रंट

वहीँ ,अदा शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो ,अभिनेत्री ने हिंदी और तेलुगु भाषा की कई फिल्मों में काम किया है। हिंदी सिनेमा में उन्होंने विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी 1920 फिल्म के साथ डेब्यू किया था। लेकिन हंसी तो फसी मूवी से उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान मिली ,जिसके बाद अदा ने काफी फिल्मों में काम किया।

Exit mobile version