वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लेने के बाद अब सचिन तेंदुलकर यूसुफ पठान और बद्रीनाथ के बाद इरफान पठान भी COVID 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
कोरोना की लहर का कहर
भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है । कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सक्रिय मामलों में तेजी देखी जा रही है। कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोनावायरस महामारी की चपेट में अब यूसुफ पठान सचिन तेंदुलकर बद्रीनाथ जैसे क्रिकेटर भी आ चुके हैं ।इन सबके बाद अब यूसुफ पठान कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।
क्रिकेटर इरफान पठान कोरोना संक्रमित
इरफान पठान ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी है ।इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा,” बिना किसी लक्षण के मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को घर पर आइसोलेट करते हुए घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। पिछले कुछ समय से जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह अपना कोरोनावायरस टेस्ट करवा ले। सभी मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी की अच्छी सेहत की कामना करता हूं।”
इससे पहले वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में हिस्सा लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोनावायरस पाए गए थे। उनके बाद यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ कोरोनावायरस पॉजिटिव हुए। अब यूसुफ पठान ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आपको बता दें पिछले दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेली गई थी। इस दौरान 16 मार्च को ड्रेसिंग रूम में भारत के महान खिलाड़ियों के साथ सचिन तेंदुलकर ने केक काटा था । सचिन ने इसी दिन क्रिकेट के करियर में 100 शतक पूरे किए थे । इस दौरान इरफान पठान, युसूफ पठान,युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और प्रज्ञान ओझा सहित दूसरे खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे।