बाहुबली डायरेक्टर राजामौली की तेलुगु फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट करेंगें काम
बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली अगली तेलुगु फिल्म RRR बना रहे है. फिल्म में अजय देवगन और
आलिया भट्ट करेंगे डेब्यू।
पत्रकारों से बात करते हुए एसएस राजामौली ने कहा,आरआरआर फिल्म भारत की आजादी से पूर्व काल्पनिक कहानी पर आधारित होगी। फिल्म दो वास्तविक क्रांतिकारियों,अल्लुरी सीताराम राजू और कौमाराम भीम के जीवन पर आधारित होगी।
राजामौली ने कहा,”यह फिल्म अल्लुरी सीताराम राजू और कौमाराम भीम के जीवन पर आधारित होगी। इन महान स्वतंत्रता
सेनानियों के जीवन के बारे में हम नहीं जानते कि इन वर्षों में इनके जीवन में क्या हुआ। हम एक काल्पनिक कहानी के माध्यम
से यह दिखाना चाहते हैं कि ऊके जीवन में क्या हुआ हो सकता है।”
राजामौली ने कहा,”मुझे ख़ुशी है कि अजय देवगन और आलिया भट्ट इस फिल्म में काम करने के लिए तुरंत सहमत हो गए।
जब मैंने अजय को मिलने के लिए संदेश भेजा तो वह तुरंत तैयार हो गए। अजय फ्लैशबैक एपिसोडमें महत्वपूर्ण भूमिका
निभाते हुए नजर आएंगे।
“मुझे याद है जब मैं आलिया भट्ट से एयरपोर्ट पर मिला था। उसने उत्साह से कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करेंगी।”राजामौली ने बताया।
साउथ के अभिनेता,जूनियर एनटीआर और रामचरण इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म में रामचरण अल्लुरी सीताराम राजू की भूमिका और जूनियर एनटीआर कौमाराम भीम का किरदार निभाएंगे। ‘आरआरआर’ दुनिया भर में 30 जुलाई 2020 को दस भाषाओँ में रिलीज़ होगी।
300 करोड़ के बजट वाली फिल्म में आलिया भट्ट रामचरण तेजा के साथ रोमांस करती हुई नजर आएँगी। फिल्ममें हीरोइन का किरदार निभाने के लिए परिणीति चोपड़ा और आलिया भट्ट के बीच कड़ी पर्तिस्पर्धा रही। अंत में आलिया को काम करने का मौका मिला।
दूसरी तरफ हीरो का किरदार करने के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार के बीच कड़ी टक्कर रही।फिल्म में अजय देवगन को काम करने का मौका मिला।