Akshay Kumar: पिता से विरासत में मिली इस चीज से खुद को फिट रखते है अक्षय कुमार, फोटो शेयर कर दिखाई झलक
नवम्बर 26, 2023 | by
![Akshay Kumar keeps himself fit with this thing he got from his father, see post](https://4pillar.news/wp-content/uploads/2023/11/Akshay-Kumar-keeps-himself-fit-with-this-thing-he-got-from-his-father-see-post.jpg)
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें ये चीज उनके पिता से विरासत में मिली है और इसी के साथ वे हर सुबह…
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब चर्चा में बने रहते है। फिटनेस के मामले में वे यंग स्टार्स को भी मात देते है। अक्षय को देखते ही उनके फैंस जानना चाहते है कि इतने बीजी शेड्यूल के बाद भी आखिर वो खुद को इतना फिट कैसे रखते है। वहीं अब अभिनेता ने एक फोटो शेयर करते हुए अपनी फिटनेस का राज खोला है।
Akshay Kumar को पिता से विरासत में मिली मुद्गल
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वे एक लकड़ी के मुद्गल के साथ खड़े हुए नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये मुद्गल उन्हें अपने पिता से विरासत में मिली है और हर रोज वे इसी के साथ एक्ससाइज करते है।
अक्षय ने लिखा, ‘मेरे पिता इसी के साथ अभ्यास करते थे और उन्हें देखकर मुझे मुद्गल से प्यार हो गया। अब कंई सालों से मैं इस साढ़े 6 किलो के पारंपरिक भारतीय लकड़ी के क्लब के साथ हर रोज फिटनेस की और बढ़ता हूँ। हर चीज को मात देता है (हर किसी को नहीं)… इसे ट्राई करें।’
इन फिल्मों में नजर आएँगे अक्षय
बात करें अक्षय कुमार की फिल्मों की तो उनको लास्ट परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में देखा गया था। वहीं अब वे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएँगे। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर सहित कंई स्टार्स नजर आएँगे। इसके अलावा भी अक्षय के पास ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘छोटे मियां बड़े मियां’ सहित कंई फिल्में है
RELATED POSTS
View all