अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और अभिनेत्री तारा सुतारिया की ‘तड़प’ फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कही ये बात
मार्च 2, 2021 | by pillar
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का बेटा अहान शेट्टी बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म ‘तड़प’ के साथ डेब्यू करने जा रहा । अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए सुनील शेट्टी का जिक्र किया ।
अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की पहली फिल्म ‘तड़प’ का पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया है । अक्षय कुमार ने तड़प के पोस्टर को साझा करते अहान शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी की बलवान फिल्म का जिक्र किया है ।
Big day for you Ahan…I still remember seeing your father, @SunielVShetty’s first film, Balwaan’s poster and today I’m presenting yours…. so happy and proud to share the poster of #SajidNadiadwala‘s #Tadap *ing #AhanShetty and @TaraSutaria, releasing in cinemas on 24th Sept! pic.twitter.com/UQZWV7i4Pm
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 2, 2021
हिंदी सिनेमा जगत के सुपर हीरो अक्षय कुमार ने ‘तड़प’ फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा ,” आपके लिए यह बड़ा दिन है अहान, ” मुझे अब भी याद है आपके पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म ‘बलवान’ का पोस्टर देखकर और आज मैं आप को प्रस्तुत कर रहा हूं । बहुत ख़ुशी और गर्व के साथ ।”
#GangubaiKathiawadi…had found the title itself very intriguing from the day I’d heard it…the teaser only adds to it! @aliaa08 along with #SanjayLeelaBhansali sir bring their A-game again, so looking forward to it 👏https://t.co/BVwyMxYFio
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 24, 2021
बता दें , फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं । रोमांटिक फिल्म ‘तड़प’ में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगे । पोस्टर के अनुसार ‘तड़प’ मूवी की कहानी एक प्रेमी जोड़े पर आधारित है । तड़प फिल्म सिनेमाघरों में 24 सितंबर 2021 को रिलीज होगी ।
आपको बता दें , इससे पहले अक्षय कुमार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म का वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा कर चुके हैं । फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट मुंबई की माफिया क्वीन की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी । यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है ।
RELATED POSTS
View all