इस दिवाली पर आ रही है अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4
आज गेम ऑफ़ थ्रोंस पुरे वर्ल्ड में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच अक्षय कुमार ने भी अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 4 का बीटीएस इंस्टाग्राम एकाउंट पर साँझा किया।
‘अक्षय कुमार’ ने ‘हाउसफुल 4’ का बीटीएस साँझा करते हुए इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा ,”कौन रहता है ,कौन मरता है ,केवल स्क्रिप्ट तय करती है। गेम ऑफ़ थ्रोंस का बुखार पूरी दुनियाभर में फैला हुआ है। शो को दुनियाभर में लाखों लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। कई बॉलीवुड हस्तियां इस शो की प्रशंसा कर रही हैं। अब आठ सत्रों के बाद गेम ऑफ़ थ्रोंस समाप्त हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर इसके समापन के बारे में अपने विचार साँझा कर रहे हैं।
दूसरी खबरों में गेम ऑफ़ थ्रोंस का बुखार हाउसफुल 4 के सेट तक भी पहुंच गया है। अब से कुछ ही देर पहले अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर रितेश देशमुख, कृति सनोन, बॉबी देओल ,पूजा हेगड़े सहित अन्य सह-कलाकारों के साथ ‘हाउसफुल 4’ का बीटीएस साँझा किया है। फोटो में सभी अभिनेता खोपड़ी से बने हुए सिंहासन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। मुख्य कलाकारों के आलावा इस फिल्म में बोमन ईरानी ,चंकी पांडे ,रणजीत ,शरद केलकर ,जॉनी लिवर ,जेमी लिवर ,प्रदीप रावत, सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
View this post on Instagram
HouseFull of Thrones ☠ Who Lives, Who Dies…Only the Script Decides 😱 #Housefull4 @riteishd @kritisanon @hegdepooja @iambobbydeol @kriti.kharbanda @nadiadwalagrandson @foxstarhindi
‘हाउसफुल 4’ का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। कॉमेडी फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। यह फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर 2019 को दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी।