Aly Goni को बेस्ट फ्रेंड Arjit Taneja के बर्थडे पर याद आए पुराने दिन, कहा- ‘जिंदगी ने सब कुछ बदल दिया’

Aly Goni ने अपने बेस्ट फ्रेंड और एक्टर Arjit Taneja के बर्थडे पर पुराने दिनों को याद किया है। अली ने अर्जित संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है।

टीवी के मशहूर अभिनेता अर्जित तनेजा ( Arjit Taneja) आज 10 नवंबर को अपना 32वां बर्थडे मना रहे है। इस खास मौके पर कंई सेलिब्रेटीज और उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं अब अर्जित के बेस्ट फ्रेंड और एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने भी कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

Aly Goni ने Arjit Taneja को यूँ किया बर्थडे विश

दरअसल हाल ही में अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अर्जित संग तीन तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में दोनों दोस्त कभी साथ में वेकेशन मनाते तो कभी गाड़ी में एकसाथ पोज देते नजर आ रहे है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए ‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्टर ने पुराने दिनों को याद किया है।

यहां देखिए तस्वीरें

अली ने लिखा, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरा सोनू, मेरा भाई। मैं हमारे पुराने टाइम को काफी मिस करता हूँ। ये कम्बख्त काम और ये जिंदगी ने सबकुछ बदल दिया पर ये दोस्ती नहीं बदलेगी। लव यू ब्रो।”

Jasmin Bhasin और Aly Goni ने दी दीवाली की शुभकामनाएँ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

फैंस ने किया रिएक्ट

अर्जित और अली की इन तस्वीरों पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने  कमेंट करते हु लिखा, “आप दोनों एकदम रियल भाइयों की तरह लग रहे है।” एक ने लिखा, हैप्पी बर्थडे अर्जित तनेजा।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट किए है।

Sussanne Khan की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए अली गोनी और जैस्मिन भसीन, खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात 

यह भी पढ़े : Aly Goni को सता रही है Jasmin Bhasin की याद, रोमांटिक वीडियो शेयर कर लिखा- ‘लैला से मिले अरसा हो गया’

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top