Amitabh Abhishek Bachchan: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है। अभिषेक के बर्थडे पर उनके पिता और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उनपर प्यार लुटाया है। वहीं श्वेता बच्चन ने भी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
अभिषेक बच्चन आज 5 फरवरी को अपना 48वां बर्थडे (Abhishek Bachchan Birthday) सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास मौके पर फैंस सुबह से उन्हें बधाइयाँ दे रहे है। वहीं अब अमिताभ बच्चन ने भी एक खास पोस्ट शेयर करते हुए अपने बेटे अभिषेक को बर्थडे विश किया है। इसके अलावा श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।
Amitabh Abhishek: अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के बर्थडे पर शेयर किया ये पोस्ट
दरअसल अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट से फैन क्लब द्वारा बनाया गया एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान और ऋषि कपूर सहित कंई एक्टर्स अभिषेक बच्चन के काम की तारीफ करते नजर आ रहे है। इसके अलावा इस वीडियो में अभिषेक के कंई फैमिली मोमेंट्स भी दिखाए गए है। एक जगह उन्हें अपने माता-पिता को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक जगह अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के साथ नजर आ रहे है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘अभिषेक… भैयू… आप बेस्ट हो… आपकी विविधता… आप जो काम करते हो, उसमें आपकी ईमानदारी… कभी भी पुरस्कार से वंचित नहीं रहेगी, कभी भी नहीं। आपको हमेशा मेरा प्यार। वर्ष नव, हर्ष नव; जीवन उत्कर्ष नव।’
बहन श्वेता बच्चन ने शेयर की बचपन की तस्वीर
अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। इस तस्वीर में अभिषेक और श्वेता को सोफे पर बैठे देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘ऐसा नहीं है- अगर आप जानते है तो आप जानते है। ये केवल आप जानते है और मैं जानती हूँ। ये आपका बड़ा दिन है छोटे भाई। आशा है कि आप गीत का आनंद लेंगे। लव यू।’
नव्या नवेली नंदा ने भी किया मामा को विश
श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने भी अपने मामा अभिषेक बच्चन को बर्थडे विश किया है। नव्या ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके छोटे भाई अगस्त्य नंदा भी नजर आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने अपने मामा के लिए लिखा, ‘सबके फेवरेट और खासकर मेरे फेवरेट को हैप्पी बर्थडे।’
Leave a Reply