4pillar.news

Abhishek Bachchan की जयपुर पिंक पैंथर टीम को स्पोर्ट करते दिखा पूरा बच्चन परिवार, बिग बी और ऐश्वर्या का वीडियो हुआ वायरल

जनवरी 7, 2024 | by pillar

The entire Bachchan family was seen sporting Abhishek Bachchan’s Jaipur Pink Panther team, the video of Big B and Aishwarya went viral

Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन का एक वीडियो  वायरल हो रहा है। जिसमें पूरा बच्चन परिवार अभिषेक बच्चन की प्रो-कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर को स्पोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय और पौती आराध्या बच्चन सहित पूरा बच्चन परिवार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है। हालांकि, कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अलग हो चुके हैं।

यहां तक कहा गया था कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। अब बच्चन परिवार का एक वीडियो सामने आया है जो सभी अफवाहों को नकारता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो प्रो कबड्डी लीग मैच का है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक पैंथर टीम को स्पोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

क्या बच्चन परिवार से अलग हो गईं हैं ऐश्वर्या राय ?

इस वीडियो को स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वायरल हो रहे वीडियो में ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर को चीयर करती हुई नजर आ रही है। ऐश्वर्या के अलावा अमिताभ बच्चन और आराध्या बच्चन भी टीम को स्पोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पूरा बच्चन फैमिली जयपुर पिंक पैंथर की जर्सी पहने हुए नजर आ रहा है। वीडियो में सभी खुश नजर आ रहे हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,” अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन मैच देखने आए है और जयपुर पिंक पैंथर ने मैच जीता। ”

Abhishek Bachchan परिवार का वीडियो

बता दें, इससे पहले साल 2022 में भी ऐश्वर्या राय सहित पूरा बच्चन परिवार जयपुर पिंक पैंथर टीम को स्पोर्ट करते हुए नजर आया था। इस साल अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार के साथ नजर आए। इससे पहले पूरा बच्चन परिवार हाल ही में हुए आराध्या बच्चन के एनुअल स्कूल फंक्शन में नजर आया था। जहां के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।

आराध्या बच्चन की क्यूट अदा ने जीता लोगों का दिल, हाथ जोड़कर किया नमस्ते

Abhishek Bachchan के पुरे बच्चन परिवार की फोटो

आपको बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। दोनों की एक बेटी है। जिसका नाम आराध्या बच्चन है। स्टार किड आराध्या बच्चन के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उनके स्कूल फंक्शन का वीडियो वायरल हुआ था।

RELATED POSTS

View all

view all