अनुपम खैर के बर्थडे सेलिब्रेशन में अमिताभ बच्चन, डैनी डोंजगप्पा, बोमन ईरानी और फिल्म 'ऊँचाई' की टीम  शामिल रही। वीडियो में अनुपम अमिताभ बच्चन से गले मिलते है और डैनी डोंजगप्पा से पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते है।

अनुपम खैर की बर्थडे पार्टी में सूट-बूट और ट्रेडिशनल नेपाली टोपी पहन पहुंचे अमिताभ बच्चन, देखिए तस्वीरें और वीडियो 

अनुपम खैर के बर्थडे सेलिब्रेशन में अमिताभ बच्चन, डैनी डेंज़ोंग्पा, बोमन ईरानी और फिल्म ‘ऊँचाई’ की टीम  शामिल रही। वीडियो में अनुपम अमिताभ बच्चन से गले मिलते है और डैनी डोंजगप्पा से पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते है।

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खैर ने 7 मार्च को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अनुपम अपने बर्थडे वाले दिन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऊँचाई’ की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में ऊंचाई की टीम ने सेट पर ही उनके बर्थडे पर खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। अनुपम ने अमिताभ बच्चन,सूरज बड़जात्य, डैनी डोंजगप्पा, बोमन ईरानी और सभी टीम मेंबर्स को उनका बर्थडे खास बनाने के लिए धन्यवाद कहा है।

देखिए तस्वीरें और वीडियो

अनुपम ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलक अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर की है। पहले वीडियो में अनुपम डैनी के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लेते है और उसके बाद अमिताभ बच्चन से गले मिलते है। अन्य वीडियो में केक कटिंग और इसके बाद सभी एक्टर के लिए गाना गाते है।

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

बोमन ईरानी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सभी को एक साथ खड़े होकर पोज देते देखा जा सकता है। इस दौरान सभी एक्टर सूट और नेपाली टोपी पहने नजर आ रहे है।

View this post on Instagram

A post shared by Boman Irani (@boman_irani)

बात करें अमिताभ बच्चन की प्रोफेशनल लाइफ की तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘झुंड’ रिलीज हुई है, जिसे दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में बिग बी ने एक स्पोर्ट्स कोच विजय बरसे की भूमिका निभाई है।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“अनुपम खैर की बर्थडे पार्टी में सूट-बूट और ट्रेडिशनल नेपाली टोपी पहन पहुंचे अमिताभ बच्चन, देखिए तस्वीरें और वीडियो ” के लिए प्रतिक्रिया 2

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *