Site icon www.4Pillar.news

दिग्गज फिल्ममेकर राकेश कुमार के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- ‘एक-एक कर सब छोड़कर चले जाते है…’ 

याराना, मिस्टर नटवरलाल जैसी हिट फ़िल्में  बनाने वाले फिल्ममेकर राकेश कुमार का 10 नवंबर को निधन हो गया है। उनके निधन पर अमिताभ बच्चन ने शोक जताया है। 

याराना, मिस्टर नटवरलाल जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले फिल्ममेकर राकेश कुमार का 10 नवंबर को निधन हो गया है। उनके निधन पर अमिताभ बच्चन ने शोक जताया है।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक राकेश कुमार का 10 नवंबर को निधन हो गया है। वे डायरेक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और 10 नवंबर 2022 को 81 साल की उम्र में उन्होंने आखरी साँस ली। राकेश के निधन पर कंई सेलेब्स ने श्रद्धाजलि दी है। अमिताभ बच्चन ने भी राकेश कुमार के निधन पर  शोक व्यक्त किया है।

बता दे कि अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में डायरेक्टर राकेश कुमार का बड़ा हाथ था। बिग बी ने राकेश के साथ कंई हिट फिल्मों जैसे मिस्टर नटवरलाल और याराना में काम किया था। ऐसे में उनके निधन पर अमिताभ काफी भावुक हो गए है और अपने ब्लॉग पोस्ट में उनके साथ बिताए कंई पलों का जिक्र किया है।

राकेश कुमार के निधन पर भावुक हुए बिग बी

अमिताभ बच्चन ने राकेश कुमार को याद करते हुए लिखा ‘एक-एक कर सब छोड़कर चले जाते है लेकिन राकेश जैस कुछ लोग ऐसी छाप छोड़कर चले जाते है जिसे मिटा पाना या हटाना काफी मुश्किल होता है। फिल्मों को  डायरेक्ट करने का उनका सेंस, स्क्रीनप्ले, लिखने की जानकारी और तुरंत किसी भी बदलाव पर काम करने की कला अद्भुत थी।’

‘मिस्टर नटवरलाल और याराना की शूटिंग के दौरान सेट पर की गई मस्ती, अपने काम में पूरा विश्वाश रखना और बड़ी सहजता के साथ हमे ओड डे पर शूटिंग से ब्रेक देना ताकि हम सब थोड़ा आराम कर सकें। राकेश कुमार एक ऐसे व्यक्ति थे जो उनके साथ काम करने वाले हर एक कलाकार का ख्याल रखते  थे।’

अंतिम संस्कार पर जाने से हिचकिचाए बिग बी

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘मैं उनके अंतिम संस्कार में जाने से हिचकिचाया, क्योंकि मैं राकेश को इस तरह से दुनिया से जाते हुए नहीं देख सकता। राकेश आपने कहानी और फिल्म के लिए अपने नए-नए आईडिया से हम में से कंई लोगों को स्टार बनाया। आपको हमेशा याद किया जाएगा।’

Exit mobile version