Call Me Bae Trailer : Ananya Panday की फिल्म ‘कॉल मी बे’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
Ananya Panday की अपकमिंग मूवी ‘कॉल में बे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अनन्या ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो काफी …
बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे जल्द ही फिल्म कॉल में बे (Call Me Bae) में नजर आने वाली है। बीते दिन मेकर्स ने इस फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर रिलीज के बारे में जानकारी दी थी। वहीं आज निर्माताओं ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म की कहानी अनन्या के किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
रिलीज हुआ Ananya Panday की फिल्म का ट्रेलर
कॉल में बे का ट्रेलर काफी मजेदार है। इस फिल्म में अनन्या ने बेला उर्फ बे का किरदार निभाया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बेला का जन्म एक रईस घर में होता है। उनके घर में काफी नौकर है, जो उनका हर छोटा-बड़ा काम करते है। बे लग्जरी गाड़ियों में घूमती है, महंगे कपडे और हैंडबैग इस्तेमाल करती है और उसे पार्टी करना बहुत पसंद है। हालाँकि बे की लाइफ तब करवट लेती है, जब उनसे ये सब छीन जाता है। एक राजकुमारी की लाइफ जीने वाली बे अब दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होती है। वे यहां ऑटो में सफर करती है, एक मीडिया हॉउस में नौकरी करती है और उन्हें अपना हर एक काम खुद करना पड़ता है।
यहां देखिए Call Me Bae का ट्रेलर
कब रिलीज होगी ये फिल्म ?
बता दे कि इस फिल्म में अन्नया पांडे के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा और वरुण सूद सहित कंई कलाकार नजर आएँगे। यह फिल्म 6 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।