Ananya Vijay: विजय देवरकोंडा के घर पूजा में शामिल हुई अनन्या पांडे

Ananya Vijay:साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ का जमकर प्रमोशन कर रहे है। इसी बीच अनन्या, विजय के साथ उनके घर हैदराबाद पहुंची।

Ananya Vijay: विजय देवरकोंडा के घर पूजा में शामिल हुई अनन्या पांडे

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन में व्यस्त है। दोनों स्टार लगातार अपने फैंस के बीच जाकर और सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को प्रमोट करने में जुटे है। इसी बीच विजय देवरकोंडा की माँ माधवी देवरकोंडा ने फिल्म की सफलता के लिए अपने हैदराबाद वाले घर में पूजा रखी, जिसमें अनन्या पांडे भी शामिल हुई।

विजय के घर पहुंची अनन्या पांडे

‘लाइगर’ स्टार विजय देवरकोंडा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में विजय के साथ उनकी माँ और एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आ रही है। तस्वीरों में विजय की माँ को अनन्या के हाथों में रक्षासूत्र बांधते हुए देखा जा सकता है।

तस्वीरें शेयर करते हुए विजय ने लिखा, ‘इस पुर महीने लाइगर के प्रमोशन टूर के दौरान लोगों की तरफ से मिल रहे प्यार को देखते हुए लग रहा है कि, हमें भगवान का आशीर्वाद मिल गया। लेकिन मम्मी को लगता है कि हमें अब भी भगवान के  आशीर्वाद की जरुरत है, इसलिए पूजा की और पवित्र धागा भी बांधा। अब जब तक हम अपना टूर जारी रखेंगे वो चैन से सो पाएंगी।”

अनन्या ने कहा थैंक्यू

अनन्या पांडे ने पूजा के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा की माँ को धन्यवाद कहा है। अनन्या ने लिखा, ‘विजय की अम्मा से आशीर्वाद लिया। हैदराबाद में उनके घर पर ‘लाइगर’ के लिए पूजा हुई। थैंक्यू आंटी।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘लाइगर’

बता दे कि फिल्म ‘लाइगर’ के जरिए साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *