Armaan Malik Wedding: सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से रचाई शादी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
जनवरी 2, 2025 | by pillar
Armaan Malik Wedding: सिंगर अरमान मलिक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है। हाल ही में उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई है।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) ने शादी कर ली है। अरमान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ (Aashna Shroff) संग सात फेरे लिए है। बता दे कि दोनों ने कुछ समय पहले ही सगाई की थी। वहीं अब ये कपल शादी के बंधन में बंध गया है। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
Armaan Malik ने आशना श्रॉफ संग रचाई शादी
हाल ही में अरमान की शादी की तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों में दोनों अपनी शादी की रस्में निभाते बेहद खुश नजर आ रहे है। लुक की बात करें तो आशना ने अपनी शादी में ऑरेंज और पीच कलर का लहंगा पहना था और हैवी ज्वैलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।
वहीं दूल्हे राजा अरमान भी इस दौरान पीच कलर की शेरवानी पहने नजर आए। एक तस्वीर में अरमान अपनी दुल्हन को माला पहनाते नजर आ रहे है। वहीं अन्य तस्वीरों में दोनों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, “तू मेरा घर।”
सेलेब्रिटीज और फैंस दे रहे बधाईयां
अरमान मलिक ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लग गया। सिंगर सोनू निगम ने कमेंट करते हुए लिखा, “डियर अरमान, आप दोनों और आपकी फैमिली को दिल से बधाई।’ ध्वनि भानुशाली ने लिखा, ‘बधाई हो।’ अनुव जैन ने लिखा, ‘बधाई हो दोस्तों, फोटोज काफी खूबसूरत है।’ विशाल मिश्रा ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई।’
इसके अलावा फैंस भी उन्हें खूब शुभकामनाएँ दे रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो, मैं आपके लिए बेहद खुश हूँ।’ एक ने लिखा, ‘मैं विश्वाश नहीं कर पा रही हूँ। मैं कब से इस पल का इंतजार कर रही थी। बधाई। हो।’
RELATED POSTS
View all