Site icon 4pillar.news

दिल्ली वालों के लिए अपना सबकुछ त्याग दिया,अब बीजेपी वाले मुझे आतंकवादी बता रहे हैं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद परवेश वर्मा पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर इसका जवाब दिया है।

दिल्ली वालों के लिए अपना सबकुछ त्याग दिया,अब बीजेपी वाले मुझे आतंकवादी बता रहे हैं: केजरीवाल

केजरीवाल का परवेश वर्मा पर पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद परवेश वर्मा पर पलटवार किया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर इसका जवाब दिया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ,” 5 साल दिन रात मेहनत करके दिल्ली के लिए काम किया। दिल्ली के लोगों के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया। राजनीति में आने के बाद बहुत कठिनाइयों का सामना किया ताकि लोगों का जीवन बेहतर कर सकूं। बदले में आज मुझे भारतीय जनता पार्टी आतंकवादी कह रही है, बहुत दुख होता है ।” अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को सरकारी स्कूलों पर दी चुनौती

आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के सांसद परवेश वर्मा ने एक चुनावी रैली के दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी और नक्सली कहा था। दिल्ली के मादीपुर में बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थन में हो रही जन सभा के दौरान बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने यह बात कही थी। मेरा मकसद है भ्रष्टाचार को हराना और विपक्षी दलों का मुझे: अरविंद केजरीवाल

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल अगर जीत कर आए तो मादीपुर की सड़क पर शाहीन बाग बन जाएगा । उन्होंने कहा था कि दिल्ली में केजरीवाल जैसे नक्सली और आतंकवादी छिपे हुए हैं इन्हें बाहर निकाल देना है। अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर अमित शाह को कहा दिल्ली वालों का मज़ाक मत उड़ाओ

उन्होंने आगे कहा था कि कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ें या दिल्ली में केजरीवाल जैसे आतंकवादी से। वर्मा ने केजरीवाल पर आम लोगों और दिल्ली के शाहीन बाग़ में बैठे हुए धरने पर लोगों को बरगलाने का आरोप भी लगाया था। हलफनामे में हुआ अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति का खुलासा

Exit mobile version