Arvind Kejriwal :अरविंद केजरीवाल की स्कूल अस्पताल रैली को लेकर व्यापारियों में भारी उत्साह:विमल

रोड शो के दौरान दुकानदारों ने विमल किशोर का किया फूल  मालाओं से स्वागत

16 दिसम्बर रविवार को हुड्डा ग्राउंड सेक्टर 15 में केजरीवाल की स्कूल अस्पताल रैली के लिए सोनीपत के व्यापारियों को आमन्त्रित करने के लिए आज सैकडो कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजारो से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर के नेतृत्व में रोड शो निकाला।

रोड शो 1 बजे गुरुद्वारा रोड कार्यालय से आरम्भ होकर गीता भवन चौक से रेलवे रोड, सुभाष चौक से बटन फैक्टरी से औल्ड डीसी रोड से मामा भान्जा चौक से विवेकानन्द चौक से सैक्टर 14 से गाँधी चौक से देवीलाल चौक होते हुए शाम 6 बजे वापिस गीता भवन से अपने कार्यालय मे समापन हुआ।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता विमल किशोर ने कहा कि पूरे हरियाणा मे आम आदमी पार्टी की लहर है इस बार आम आदमी पार्टी हरियाणा मे सरकार बनाएगी तथा हरियाणा के बिमार सरकारी अस्पताल को व जर्जर सरकारी स्कूलो को बेहतरीन बनाएंगे तथा सभी को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराएगे।

इस मौके पर अर्चना, प्रवेश कुमारी, सुनीता चावला, सुषमा, बबली, सरिता शर्मा, मौनिका, नेहा, मेवाती, चंचल, कमलेश, गुड्डी, संतोष,विरेन्द्र,शिब्बू मन्जीत, धर्मेन्द्र, नरेश, सन्नी, प्रदीप, राकेश, सतीश, विनोद, राकेश, बिट्टू, दिनेश, आदि सैकडो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे .

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *