Aryan Khan Instagram पर लंबे समय बाद वापस लौटे 

Aryan Khan Instagram: शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने करीब एक साल बाद अपने इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर की है।

आर्यन ने अपने छोटे भाई-बहन अबराम और सुहाना संग तस्वीरें शेयर की है जिस पर शाहरुख़ का मजेदार रिएक्शन देखने को मिला।

Aryan Khan Instagram पर लंबे समय बाद वापस लौटे

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है। आर्यन लंबे समय से सोशल मीडिया से दूर दे थे। उन्होंने लास्ट 15 अगस्त 2021 को अपनी एक तस्वीर साझा की थी। उसके बाद अब आर्यन ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

आर्यन ने शेयर किया ये पोस्ट

आर्यन खान ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम अकाउंट से अपनी छोटे भाई अबराम खान और बहन सुहाना खान संग तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में तीनों भाई-बहन साथ नजर आ रहे है,वहीं अगली तस्वीर में आर्यन अपने भाई अबराम  संग पोज देते नजर आ रहे है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आर्यन ने कैप्शन में लिखा, ‘Hat-Trick’

शाहरुख़ खान ने किया ये मजेदार कमेंट

आर्यन खान के इस पोस्ट पर उनके पिता और एक्टर शाहरुख़ खान ने भी कमेंट किया है। शाहरुख़ ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरे पास ये तस्वीरें क्यों नहीं है ? मुझे अभी भेजो।’

अपने पिता के इस कमेंट पर आर्यन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं जब अगली पोस्ट करूँगा तब भेज दूंगा। तो हो सकता है एक साल लग जाए।’ दरअसल आर्यन सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते है। इसलिए उन्होंने खुद पर ही ये कमेंट किया। पिता-बेटे की यह बातचीत लोगों को खूब पसंद आ रही है।

सुहाना को कर दिया क्रॉप

दूसरी तस्वीर में आर्यन अपने छोटे भाई अबराम संग नजर आ रहे है वहीं सुहाना के बाल नजर आ रहे है। सुहाना ने आर्यन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू मुझे क्रॉप करने के लिए।’वहीं कंई सेलेब्स और फैंस ने भी कमेंट कर आर्यन के इस पोस्ट पर प्यार बरसाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Karan Johar Kids ने उड़ाया उनके पॉउट का मजाक Daughter: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा के नाम प्यारा सा पोस्ट Param Sundri से सिद्धार्थ मल्होत्रा जान्हवी कपूर का फर्स्ट लुक आया सामने Babul Supriyo: बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो Rumor:मुंबई में अमिताभ के बंगले पर बम रखने की अफवाह ने मचाया हड़कंप India Reports: कोरोना संक्रमण के नए मामले 1.27 लाख Twitter Office: ट्विटर के दिल्ली और गुड़गांव ऑफिस पर मारी रेड