Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वे ‘कैप्टेन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होंगे और न ही वे इस इवेंट को होस्ट कर पाएंगे। इसके पीछे की वजह उन्होंने अपनी खराब तबियत को बताया है।
कॉमेडियन समय रैना, पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर Ashish Chanchlani इन दिनों शो ‘India’s Got Latent’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दे कि इस शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया, जिसके चलते इन सभी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इन सभी के खिलाफ देशभर में कंई केस दर्ज कराए गए है। वहीं अब आशीष ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वेलेंटाइन के मौके पर वे जिस इवेंट में शामिल होने वाले थे, वे अब उसे होस्ट नहीं कर पाएंगे।
Ashish Chanchlani कैप्टेन अमेरिका की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे होस्ट
दरअसल हाल ही में आशीष चंचलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हेलो दोस्तों, मेरी तबियत ठीक नहीं है। दुर्भाग्य से इस वेलेंटाइन पर मैं ‘कैप्टेन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ की स्क्रीनंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा और न ही इसे होस्ट कर सकूंगा। लेकिन चिंता मत करो जो सेलेक्ट हुए है, वे अभी भी जा सकते है और शो एन्जॉय कर सकते है। मुझे पता है मैं आप सभी को बहुत मिस करने वाला हूँ। लव यू 3000 । ”
समय रैना के हुए शो कैंसिल
बता दे कि इससे पहले खबर आई थी कि कॉमेडियन समय रैना के गुजरात में होने वाले स्टैंडअप कॉमेडी शो कैंसिल हो गए है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद् (VHP) ने दावा किया है कि रैना के अप्रैल में होने वाले शो के टिकट अब Book My Show पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी
गौरतलब है कि कॉमेडी शो इंडिया गोट लेटेंट पर अश्लील मजाक करने को लेकर इस शो के सभी जजों तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस मामले को बढ़ते देख रणवीर अल्लाहबादिया ने बीते दिन ही एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांग ली है। रणवीर ने कहा कि उन्होंने इस शो पर जो कुछ भी कहा, उन्हें वो नहीं कहना चाहिए था और उनसे निर्णय लेने में भूल हो गई।
समय रैना ने कही ये बात
वहीं रामय रैना ने भी बीती देर रात अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ये सब कुछ जो भी हो रहा है, वो उनके लिए संभालना काफी मुश्किल है। समय ने लिखा, “जो कुछ भी हो रह है वो मेरे लिए संभालना काफी मुश्किल हो रहा है। मैंने अपने चैनल से इंडिया गोट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए है। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों को पूरा सहयोग करूँगा कि उनकी जाँच निष्पक्ष हो। धन्यवाद।”

