Site icon www.4Pillar.news

‘बचपन में पिता मेरा यौन शोषण करते थे’: DCW चीफ स्वाति मालीवाल

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबु सुंदर के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मेरे बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे, मेरे परिवार ने मुझे इस ट्रॉमा से निकलने में मदद की।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबु सुंदर के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मेरे बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे, मेरे परिवार ने मुझे इस ट्रॉमा से निकलने में मदद की।

हाल ही में बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबु सुंदर ने अपने पिता पर बचपन में यौन शोषण का आरोप लगाया था। खुशबु सुंदर ने ये ब्यान के कार्यक्रम के दौरान दिया था। अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

स्वाति मालीवाल ने कहा ,” ये संघर्ष मैंने बचपन से सीखा है। मुझे अभी तक याद है, मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते थे। जब वो घर में आते थे। तब मुझे बहुत डर लगता था। मुझे अभी तक याद है, कितनी रातें मैंने बिस्तर के नीचे बिताई हैं। क्योंकि मैं डर कर कांपती रहती थी। मैं सोचती रहती थी कि जो ये आदमी हैं, लड़कियों के साथ ऐसा करते हैं, को सबक कैसे सिखाऊं। ”

परिवार ने साथ दिया

डीसीडब्ल्यू चीफ ने कहा,” जब भी वो घर आते थे। बिना किसी कारण के मेरी चोटी पकड़कर दीवार पर फेंक देते थे। मैं बहुत तड़फ महसूस करती थी। अगर मेरी जिंदगी में मेरी मां, मेरी मासी, मेरे मौसा जी और मेरी नानी नहीं होती तो मुझे नहीं लगता था कि मैं इस चाइल्डहुड ट्रामा से कभी बाहर निकल पाती। ”

हर औरत की कहानी

उन्होंने कहा ,” मैंने ये महसूस किया है कि जब बहुत ज्यादा अत्याचार होता है तो बहुत बदलाव आता है। उस अत्याचार से आपके अंदर एक ऐसी आग जलती है जो आपको सही राह दिखाती है। आज हर औरत के पीछे एक ऐसी ही कहानी है। उन्होंने अपनी जिंदगी से लड़ना सीखा। अपनी समस्या से बढ़ना सीखा। जिंदगी को एक नया मकाम देना सीखा। “

Exit mobile version