ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर पैट कमिंस ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पीएम केयर्स फंड में दान किए 50 हजार डॉलर
अप्रैल 26, 2021 | by pillar
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज खिलाडी पैट कमिंस ने भारत में कोरोना के कहर और मेडिकल ऑक्सीजनं की कमी को देखते हुए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर दान किए हैं। उन्होंने दान की राशि का जिक्र करते हुए भावुक नोट भी लिखा ।
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पैट कमिंस ने बड़ा दिल दिखाते हुए मेडिकल ऑक्सीजन की अस्पतालों में आपूर्ति के लिए पीएम केयर्स फंड में 50000 डॉलर दान दिए हैं । कमिंस ने ट्विटर पर एक भावुक नोट शेयर कर इस बात की जानकारी । कमिंस ने आईपीएल में हिस्सा ले रहे अन्य खिलाडियों को भी दान करने के लिए अपील की है ।
बता दें , पैट कमिंस इस समय शाहरुख़ खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं । कमिंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लंबा चौड़ा नोट साझा करते हुए पीएम केयर्स फंड में दान करने की जानकारी दी है । उन्होंने लिखा ,” भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा है । फिर भी इस मुश्किल समय में आईपीएल सीजन चल रहा है । मैं अपने विश्वभर के सभी दोस्त खिलाडियों को अपील करता हूं ,जो कभी भारत आए हैं या देश के संपर्क में रहे हैं,पीएम केयर्स फंड में दान करें । मैं 50 हजार डॉलर से यह शुरुआत कर रहा हूं ।”
— Pat Cummins (@patcummins30) April 26, 2021
पैट कमिंस ने आगे लिखा ,” ऐसे समय में मजबूरी महसूस करना आसान है ।हो सकता है मुझे देर में महसूस हुआ हो । लेकिन मुझे आशा है कि इस पहल से हम लोगों के जीवन बचा सकते हैं ।”
उन्होंने आगे लिखा ,” मुझे पता है कि मैंने बहुत ज्यादा दान नहीं दिया है , लेकिन यह किसी के जीवन को बचाने के काम आ सकता है ।”
RELATED POSTS
View all