Site icon 4PILLAR

T20 World Cup 2026 squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का BCCI ने किया ऐलान, देखें फुल लिस्ट

T20 World Cup 2026 squad

T20 World Cup 2026 squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर  दिया है। शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया है।

BCCI ने किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 7 फरवरी से 8 मार्च तक होने वाले 2026 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसमें शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को टीम में वापस बुलाया गया है। बीसीसीआई ने यह भी घोषणा की कि यही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 से 31 जनवरी तक होने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी खेलेगी।

T20 World Cup 2026 squad

टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होगा। भारत, डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते, फेवरिट टीमों में शामिल है। भारत अपना पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा।

T20 World Cup 2026 squad, Full Squad

  1. Suryakumar Yadav (C) ( सूर्यकुमार यादव )
  2. Axar Patel (VC) (अक्षर पटेल )
  3. Abhishek Sharma (अभिषेक शर्मा )
  4. Tilak Varma ( तिलक वर्मा )
  5. Sanju Samson (WK) (संजू सेम्प्सन )
  6. Ishan Kishan (WK) (ईशान किशन )
  7. Hardik Pandya ( हार्दिक पांड्या )
  8. Shivam Dub (शिवम् दुबे )
  9. Rinku Singh ( रिंकू सिंह )
  10. Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह )
  11. Arshdeep Singh (अर्शदीप सिंह )
  12. Varun Chakravarthy (वरुण चक्रवर्ती )
  13. Kuldeep Yadav (कुलदीप यादव )
  14. Harshit Rana (हर्षित राणा )
  15. Washington Sundar ( वाशिंगटन सुंदर )

शुभमन गिल बाहर और मुख्य बदलाव

शुभमन गिल को हालिया फार्म खराब होने के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है। गिल पहले उप कप्तान थे। उनकी जगह अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन सिंह की टीम में वापसी हो गई है। वे दूसरे विकेटकीपर-ओपनर के रूप में टीम में जगह बनाएंगे। फिनिशर की भूमिका के लिए रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। जितेश शर्मा विकेटकीपर बैकअप के रूप में नहीं चुने गए हैं।

T20 World Cup 2026 squad:टीम बदलाव के कारण

T20 World Cup 2026 squad: न्यूजीलैंड सीरीज इस स्क्वाड के लिए वर्ल्ड कप से पहले बड़ा टेस्ट होगी। टीम इंडिया लगातार अच्छी फॉर्म में है, और टाइटल डिफेंड करने की पूरी कोशिश करेगी।

Exit mobile version