अगर आप प्यार या शादी करने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले जान लें जरूरी बातें। फिल्म निर्देशक और विश्लेषक कमाल आर खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर के ट्वीट शेयर किया है ,जिसमें उन्होंने प्यार करने,शादी करने या फिर अकेले रह कर खुश रहने के बारे में बताया है।
कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति पर वे अपनी बेबाकी आवाज उठाते रहते हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म भारत के पहले दिन की कमाई का रिलीज से पहले ही आंकड़ा बता दिया और आगे फिल्म कितनी कमाई करेगी वो लगभग सही ही बताया था।
I really feel very sad and depressed if people don’t talk about me good or bad. So I always do something controversial to force people to talk about me! If people won’t talk about me then my life is totally wasted.
— KRK (@kamaalrkhan) June 21, 2019
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा , ” मुझे सच में बहुत बुरा लगता जब लोग मेरे बारे में गलत या सही बातें नहीं करते। इसीलिए मैं कुछ न कुछ विवादित लिखता रहता हूं ताकि लोग मेरे बारे में बात करने के लिए मजबूर हो जाएं। अगर लोग मेरे बारे में बात नहीं करेंगे तो मेरा जीना बेकार है। ”
If u want to be in love, then first learn to get slapped n then say sorry. If you want to get married, then first learn to be controlled by a woman n always to accept ur mistake. And if u think that you can’t do it, then be alone and be happy. No need to become lover or husband.
— KRK (@kamaalrkhan) June 21, 2019
इसी सिलसिले में उन्होंने शादी ,Love और बिना शादी किए अकेले रह कर खुश रहने के बारे में ट्विटर पर लिखा। उन्होंने लिखा ,” अगर आप प्यार करना चाहते हो तो पहले थप्पड़ खाना और बाद में खुद सॉरी बोलना सीखो। अगर आप शादी करना चाहते हो तो पहले एक औरत के वश में रहना सीखो और हमेशा अपनी ही गलती मानना सीखो। अगर आपको ऐसा लगता है कि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो अकेले रहें ,खुश रहें। प्रेमी या पति बनने की जरूरत नहीं है।” इस तरह उन्होंने मजाकिया लहजे में प्यार करने,शादी करने और अकेले रह कर खुश रहने के बारे में बताया।