Pathan Shah:शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ( Pathan ) के रिलीज से पहले ही बेशर्म रंग गाने को लेकर विवाद बढ़ रहा है। अभिनेता शाहरुख़ खान ने 28 वे कोलकाता अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मंच पर ट्रोलिंग को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
Pathan Shah: पठान विवाद के बीच बोले शाहरुख़ खान- हम पॉजिटिव रहेंगे
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर विरोध हो रहा है। इसी बीच ट्रोलर्स को जवाब देते हुए शाहरुख़ खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान का ये ब्यान बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल , हाल ही में पठान फिल्म का एक गाना ‘ बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ था , जिसके बाद फिल्म के बॉयकॉट की मांग की जा रही है।
शाहरुख़ खान ने कोलकाता अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मच पर कहा कि कुछ भी हो जाए , हम जैसे लोग हर हाल में सकारत्मक रहेंगे। उन्होंने कहा ,” एक समय था , जब हम नही मिल पाए , लेकिन दुनिया अब सामन्य हो रही है। हम सब खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं। ”
दुनिया से फर्क नहीं पड़ता
पठान फिल्म के बेशरम रंग गाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है और इसी बीच शाहरुख़ खान का बयान बहुत मायने रखता है। शाहरुख़ खान ने कहा ,” मैं खुश हूं कि हम जिंदा हैं। कहीं न कहीं नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत बढ़ाती है। ”
भगवा रंग पर विवाद
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के बोल्ड सीन को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा गाने के आपत्तिजनक दृश्य और भगवा रंग वाली पोशाक को हटाया जाए , नहीं तो राज्य में फिल्म रिलीज नहीं होगी।
पठान फिल्म कब रिलीज होगी?
यशराज फिल्म के बैनर तले बनी पठान फिल्म पठान की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी , तमिल और तेलुगु भाषाओँ में रिलीज होगी। Published on: Dec 16, 2022 at 09:50
प्रातिक्रिया दे