Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer : एक नहीं बल्कि दो-दो मंजुलिका से होगा रूह बाबा का सामना, रिलीज हुआ भूल भुलैया 3 का जबरदस्त ट्रेलर
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer : कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दे कि अब कि बार रूह बाबा बने कार्तिक का सामना एक नहीं बल्कि दो दो मंजुलिका से होगा।
अनीस बज्मी के निर्देशन में फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएँगे। मेकर्स पिछले कंई दिनों से लगातार इस फिल्म के बारे में कोई न कोई जानकारी शेयर कर रहे थे। वहीं आज 9 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
Bhool Bhulaiyaa का ट्रेलर हुआ रिलीज
भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म में कार्तिक ने रूह बाबा का किरदार निभाया है। वहीं अब कि बार इस फिल्म में रियल मंजुलिका विद्या बालन भी नजर आएंगी। इसके अलावा माधुरी दीक्षित भी अहम रोल में है।
यहां देखिए भूल भुलैया का ट्रेलर
कब रिलीज होगी ये फिल्म
बता दे कि भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इसी साल दीवाली के मौके अपर सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है। बता दे कि यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।