Odisha Train Acciedent: ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने पुरे देश को झकझोर कर रख है। इस दर्दनाक हादसे पर सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है
Odisha Train Acciedent:ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार 2 जून को हुए भयानक ट्रेन हादसे ने पुरे देश को झकझोर के रख दिया। इस हादसे में अब तक 238 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है, वहीं 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड के कंई सेलेब्स ने दुख जताया है और मृतकों के परिवार के प्रति सवेंदनाएँ व्यक्त की है।
सलमान खान ने रेल दुर्घटना पर दुख जताते हुए लिखा, ‘दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। भगवान मृतकों की आत्माओं को शांति प्रदान करे और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायलों के परिवारों को शक्ति दे।’
Really saddened to hear abt the accident,May God rest the souls of the deceased in peace,Protect n give strength to the families n the injured from this unfortunate accident.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 3, 2023
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, ‘मैं ओडिशा में भयानक दुर्घटना के चपेट में आए सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूँ। परिवारों, दोस्तों और प्रियजनों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना है। भगवान सब पर कृपा करे।’
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे को देखकर दिल दहल गया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी सवेंदनाएँ।’ ओम शांति।’
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘दुखद और बहुत ही शर्मनाक। आज के समय पर 3 ट्रेनें कैसे एक साथ हो सकती है। इसके प्रति कौन जवाबदेह है ? सभी परिवारों के लिए प्रार्थनाएं। ओम शांति।’
Tragic and very shameful. How can 3 trains be involved in this age and time? Who is answerable? Prayers for all the families. Om shanti. https://t.co/6qa5AYufOV
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 3, 2023
सोनू सूद ने ओडिशा ट्रेन हादसे की एक तस्वीर शेयर करते हुए दिल टूटने वाली इमोजी बनाई है।
प्रातिक्रिया दे