CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका सहित 11 अन्य सशस्त्र बल के जवान तमिलनाडु में IAF हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए
दिसम्बर 9, 2021 | by
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है। जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित कुल 14 लोग भारतीय वायु सेना के जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वह बुधवार दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है। जनरल रावत उनकी पत्नी सहित 14 लोग भारतीय वायु सेना के जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे वह बुधवार दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एम आई सीरीज के हेलीकॉप्टर ने सुल्लूर आर्मी बेस से उड़ान भरी थी। इसके कुछ ही देर बाद यह नीलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 13 लोग शहीद हो गए हैं जबकि एक बचने में सफल रहा। दुर्घटना में बचा हुआ अधिकारी बुरी तरह से झुलस गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। जनरल रावत के अलावा उनकी पत्नी उनके डिफेंस असिस्टेंट सुरक्षा कमांडोज और आईएफ के जवान हेलीकॉप्टर में सवार थे।
इंडियन एयरफोर्स की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया है कि जनरल बिपिन रावत श्रीमती मधुलिका रावत और हेलिकॉप्टर में सवार 11 लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। अपने दूसरे ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा, ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह का घायल होने के कारण इस समय वेलिंग्टन के मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इंडियन एयरफोर्स के एक अन्य ट्वीट के अनुसार ,” चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत आज स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन (नीलगिरी हिल्स) के दौरे पर थे।” जिसके बाद उनका हेलीकॉप्टर टेक ऑफ होने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में शहीद हुए लोगों के नाम
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जिन आर्मी के अधिकारीयों और जवानों की मौत हुई है उनके नाम, जनरल बिपिन रावत ,उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत ,ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह ,नायक गुरुसेवक सिंह ,नायक जितेंद्र कुमार , लांस नायक विवेक कुमार ,लांस नायक बी साईं तेजा और हवलदार सतपाल सिंह हैं।
RELATED POSTS
View all