Great Film: अक्षय कुमार की फिल्म मंगल ग्रह पर भारत की कामयाबी पर आधारित फिल्म ‘मिशन मंगल आज शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है।
इस फिल्म में महिला शक्ति की खूबियों और उनकी काबलियत को खूब दर्शाया गया है। मिशन मंगल फिल्म को सेलेब्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Great Film: मिशन मंगल को दर्शकों ने बताया ज़बरदस्त फिल्म
फ़िल्मी सितारों से सजी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन,सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू,शरमन जोशी , नित्या मेनन और कीर्ति कुलहरि मुख्य भूमिका में हैं।
निर्देशक जगन शक्ति ने फिल्म में दिखाया है कि कैसे दो वैज्ञानिक राकेश धवन बने अक्षय कुमार और तारा शिंदे का किरदार निभा रही विद्या बालन और उनकी टीम कैसे चंद्रयान को अपने पहले प्रयास में मंगल पर भेजने में कामयाब होता हैं। फिल्म मिशन मंगल को दर्शकों और सेलेब्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
What a brilliant movie #MissionMangal @akshaykumar love it all my fav in one movie @vidya_balan @sonakshisinha @taapsee and the entire cast kudos take a bow https://t.co/dpQnqXO8EA
— Warda S Nadiadwala (@WardaNadiadwala) August 14, 2019
फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की तारीफ में ट्विटर पर लिखा ,” बहुत बेहतरीन फिल्म है मिशन मंगल। मुझे बहुत पसंद आई। फिल्म में सभी मेरे पसंदीदा हैं ,अक्षय कुमार विद्या बालन ,सोनाक्षी सिन्हा ,तापसी पन्नू और फिल्म की पूरी कास्ट। ”
#MissionMangal is a simple film with a big heart. It fills your chest with immense pride, particularly in the second half. I walked out with a moist eye. Big, big salute, @isro! And Happy #IndependenceDay, #India! Your women and your scientists ROCK! #MissionMangalReview pic.twitter.com/uui260gaBx
— TANUJ GARG (@tanuj_garg) August 14, 2019
बॉलीवुड फिल्म निर्माता तनुज गर्ग ने फिल्म मिशन मंगल की तारीफ में लिखा ,” मिशन मंगल एक सिंपल और शानदार फिल्म है। ये फिल्म आपको गर्व महसूस कराती है ,खासकर फिल्म के सेकंड हाफ में। फिल्म देखने के बाद मेरी आंखें नम थी। इसरो को बड़ा सैल्यूट। ”
#MissionMangal is a celebration of India’ space missions,talent & brilliance.Full of fantastic performances @akshaykumar sir @vidya_balan maam @taapsee bebe @sonakshisinha @MenenNithya @IamKirtiKulhari .So inspired and moved #jaihind
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) August 14, 2019
अक्षय कुमार की फिल्म को सेलेब्स के साथ-साथ दर्शकों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार सहित पूरी टीम के अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है।