बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पैर लगातार धमाल मचा रही है। आमिर खान की 3 इडियट्स फिल्म के बाद दर्शकों को कॉलेज लाइफ की कहानी पर आधारित छिछोरे मूवी देखने को मिली। दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।
chichhore फिल्म की कमाई
Sushant Singh Rajput और श्रद्धा कपूर की chichhore फिल्म की कमाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार छिछोरे फिल्म ने 10 दिन में रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 5.34 करोड़ रुपए ,शनिवार के दिन 9.42 करोड़ रुपए और रविवार के दिन 10.47 करोड़ रुपए की कमाई की है। सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे ने तरण आदर्श के एक ट्वीट के अनुसार 94.06 करोड़ रुपए की टोटल कमाई कर ली है। कमाई के इस हिसाब से छिछोरे फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने वाली है।
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की छिछोरे फिल्म दूसरा हफ्ता पूरा होने से पहले ही 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। वैसे तो बीते शुक्रवार को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल फिल्म सुशांत की छिछोरे फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है। लेकिन फिर भी छिछोरे फिल्म की कमाई पर कोई खास असर पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।
#Chhichhore refuses to slow down… Weekend 2 was extremely crucial since it faced a new, tough opponent [#DreamGirl], but the incredible biz clearly indicates it has cast a spell at the BO… [Week 2] Fri 5.34 cr, Sat 9.42 cr, Sun 10.47 cr. Total: ₹ 94.06 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार छिछोरे फिल्म ने शुक्रवार के दिन ज़बरदस्त कमाई करते हुए अक्षय कुमार की केसरी फिल्म ,सलमान खान की भारत और रणवीर की गली बॉय फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
RELATED POSTS
View all