4pillar.news

चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली पर किया पलटवार, कहा- सभी ने उन्हें T20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने को बोला था

जनवरी 1, 2022 | by

Chief selector Chetan Sharma hit back at Virat Kohli, said- everyone told him not to leave the captaincy of the T20 team

विराट कोहली ने अक्टूबर 2021 में घोषणा की थी कि वह T20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद अगले 2 महीने तक विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच कप्तानी विवाद काफी जारी रहा। इस पूरे विवाद पर अब चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते समय भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ने प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। Chetan Sharma  ने कहा कि बोर्ड ने विराट कोहली से कहा था कि इस बारे में वर्ल्ड कप के बाद बात करेंगे।

हम सब हैरान रह गए

बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर ने कहा,” T20 वर्ल्ड कप से पहले जब हमारी बैठक हुई थी तो उसमें हम सब हैरान रह गए थे। विराट कोहली ने अचानक T20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उस मीटिंग में जितने भी लोग मौजूद थे उन्होंने विराट को इस पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था। एक बार जब विराट ने कप्तानी छोड़ दी तो चयनकर्ता चाहते थे कि व्हाइट बॉल के लिए अलग और टेस्ट क्रिकेट के लिए अलग कप्तान हो। विराट को वनडे की कप्तानी से हटाना चयनकर्ताओं का फैसला था और टी20 की कप्तानी छोड़ना विराट का खुद का फैसला था।

कोहली को किया था फोन

मुख्य चयनकर्ता शर्मा ने आगे कहा,” चयन समिति ने जब फैसला लिया कि विराट को वनडे की कप्तानी से हटा दिया जाना चाहिए। इसके बाद मैंने तुरंत उन्हें फोन को कॉल किया। उन्होंने बताया कि सफेद गेंद में अलग से कप्तान होगा। हम दोनों के बीच काफी अच्छी बातचीत हुई। कोहली टीम के अहम खिलाड़ी हैं और हमें उनकी जरूरत है। विराट के फैसले के बाद हमें लगा कि इससे वर्ल्ड कप का अभियान प्रभावित होगा। हम सब ने उनसे कहा था कि कप्तानी जारी रखें। लेकिन उनके फैसले से सब अचंभित थे। हम वर्ल्ड कप के बाद उनसे बात करना चाहते थे। “

RELATED POSTS

View all

view all