Site icon www.4Pillar.news

CBSE Board 10th Result Date: 10वीं कक्षा की परीक्षाएं खत्म, कब आएगा रिजल्ट

CBSE Board 10th Result Date: 10वीं कक्षा की परीक्षाएं खत्म, कब आएगा रिजल्ट

CBSE Board 10th Result Date: सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। जबकि 12वीं की परीक्षाएं अभी चल रही हैं। अब दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्र नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

कॉपी चेकिंग का काम शुरू

सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा 13 मार्च को समाप्त हो गई है। अब कॉपी चेकिंग का काम शुरू हो गया है। बोर्ड जल्द से जल्द परिणाम घोषित रिजल्ट तैयार करने की तैयारी करेगा। रिजल्ट आने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने अभी दसवीं और 12 वीं के नतीजों की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन नतीजे मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। इस बार 10वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 39 लाख के करीब छात्र बैठे।

बता दें, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की आखिरी परीक्षा में तीन पेपर लिए – पहला आईटी, दूसरा कंप्यूटर एप्लिकेशन और तीसरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पेपर था ये पेपर दो घंटे के थे। दसवीं के अंतिम पेपर सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक हुआ। जबकि इसी 12वीं कक्षा का पेपर तीन घंटे का था। 13 मार्च को 12 वीं कक्षा का गृह विज्ञान का पेपर लिया गया। सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी। दसवीं के पेपर खत्म हो गए हैं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी।

पिछले साल कब आया था 10वीं का रिजल्ट ?

वहीं, बात करें साल 2022 की दसवीं कक्षा के परिणाम और पेपर के बारे में, CBSE Board 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 को शुरू हुई थीं। ये पेपर 21 मार्च तक चले और रिजल्ट 12 मई को आया था।

Exit mobile version