Colonel Anshu Jamwal बनीं आर्मी यूनिट की पहली महिला CO, भावुक हुए पिता बीर सिंह

Colonel Anshu Jamwal: एयर डिफेंस कॉलेज और ऑफिसर ट्रेनिग अकेडमी चेन्नई में इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम चुकी कर्नल अंशु जामवाल एयर डिफेंस यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर बन गई हैं। कर्नल जामवाल यूनाइटेड नेशन पीसकीपिंग फोर्स के साथ भी काम कर चुकी हैं।

अंशु जामवाल बनीं AD रेजिमेंट की CO

इंडियन आर्मी में ज्यादातर पुरुष अधिकारी ही किसी यूनिट की बतौर CO कमांड संभालते आए हैं। हालांकि सेना की कुछ यूनिट में महिला अधिकारीयों को दंडपाल और कंपनी कमांडर जैसी कमान दी जाती है। आज तक के इतिहास में किसी भी महिला अधिकारी को सेना की किसी यूनिट का सीओ नहीं बनाया गया। अब ऐसा करने वाली पहली अधिकारी अंशु जामवाल पहली महिला सीओ बन गई हैं। कर्नल अंशु जामवाल एयर डिफेंस रेजिमेंट की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के साथ कर चुकी हैं काम

जम्मू का रहिया गांव में पैदा हुई अंशु ने जीसीडब्ल्यू गांधीनगर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है। उन्होंने 18 मार्च 2006 को ओटीए चेन्नई में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन लिया। वह ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी चेन्नई और एयर डिफेंस कॉलेज में बतौर इंस्ट्रक्टर काम कर चुकी हैं। अंशु जामवाल मॉनुस्को में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में बतौर मिलिट्री ऑब्जर्वर काम कर चुकी हैं। भारत लौटने पर उन्हें मिलिट्री हेडक्वार्टर में पोस्टिंग मिली। अब उन्हें एयर डिफेंस रेजिमेंट की कमान सौंपी गई है। इसी के साथ ही कर्नल अंशु जामवाल भारतीय सेना की पहली कमांडिंग ऑफिसर बन गई हैं।

भावुक हुए पिता बीर सिंह

जिस समय कर्नल अंशु जामवाल को एयर डिफेंस यूनिट की कमान सौंपी गई उस समय उनके पिता भी इस अवसर पर मौजूद रहे। भारतीय सेना में कमांडिग ऑफिसर बनकर इतिहास रचने वाली अंशु जामवाल के पिता बीर सिंह जामवाल ने इसी खुशी के मौके पर कहा कि उनकी बेटी कुछ अलग करना चाहती थी। जबकि हम सब चाहते थे कि वह शिक्षा के क्षेत्र में जाए और अपना करियर बनाए।

बीर सिंह जामवाल ने कहा,” हम चाहते थे कि अंशु एक टीचर बने लेकिन वह कुछ अलग करना चाहती थी। बाद में हम सभी ने उसका साथ देना शुरू कर दिया। इस ख़ुशी के मौके पर मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रहा हूं। “

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *