4pillar.news

भारत में कम हुए कोरोनावायरस के मामले,पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12428 नए मामले और 356 लोगों की मौत

अक्टूबर 26, 2021 | by

Coronavirus cases reduced in India, 12428 new cases and 356 deaths registered in the last 24 hours

देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले घटते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 12428 नए COVID 19 संक्रमण के केस रिकॉर्ड किए गए हैं। इसी दौरान 356 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की मंगलवार दिनांक 26 अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में पिछले चौबीस घंटे में 12428 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं। जबकि 15951 मरीज कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक होने में सफल रहे हैं। बीते 24 घंटे में 356 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 34202202 है। जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 163816 रह गई है। जबकि 33583318 मरीज कोरोना वायरस महामारी को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। जब से देश में कोरोना महामारी फैली है तब से लेकर 25 अक्टूबर 2021 तक 455068 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार तक 1029401119 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। इसी के साथ टीकाकरण का आंकड़ा 102 करोड़ पार कर चूका है। देश के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, पच्चीस अक्तबूर 2021 तक 601901543 कोरोना के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 1131826 सैंपल टेस्ट कल यानी 25 तारीख को लिए गए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all