4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21821 नए मामले और 299 मरीजों की मौत

दिसम्बर 31, 2020 | by pillar

21821 new cases of corona infection and 299 deaths in last 24 hours in India

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10266674 हो गए हैं। अब तक इस महामारी के कारण 148738 मरीजों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 31 दिसंबर 2020,गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10266674 हो गए हैं। अब तक COVID 19 महामारी के कारण 148738 मरीजों की जान जा चुकी है।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पुरे भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21821 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इन्ही 24 घंटों में 299 मरीजों की जान जा चुकी है। इसी दौरान 26139 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 10266674 हैं। जिनमें से सक्रिय मामले 257656 और ठीक होने वाले लोगों की संख्या 9860280 तक पहुंच गई है। भारत अब तक कोविड महामारी के कारण अब तक 148738 लोगों की जान जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की 31 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार,देश भर में 30 दिसंबर तक 172049274 लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।जिसमें से 1127244 कोरोना सैंपल टेस्ट कल किए गए हैं।

बता दें, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है। कोरोना संक्रमण के मामले में पहले स्थान पर अमेरिका है।

RELATED POSTS

View all

view all