4pillar.news

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले हुए एक लाख पार

अप्रैल 5, 2021 | by pillar

Coronavirus infection cases crossed one lakh in last 24 hours in India

भारत में पिछले 24 घंटे में इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं ।वही कोरोनावायरस से मरने वालों लोगों की संख्या 165101 हो चुकी है।

भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, सोमवार के दिन भारत में पहली बार इस साल के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद दुनिया में भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश बन चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1,03,558 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 57074 दर्ज किए गए हैं। इससे पहले पिछले साल 17 सितंबर को सबसे ज्यादा 98795 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे।

वहीँ अमेरिका की बात करें तो अमेरिका में 1 दिन में 308978 मामले 8 जनवरी 2021 को आ चुके हैं। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर शुरू होने के साथ स्थिति बेकाबू होती जा रही है।

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है। भारत में इस समय मृत्यु दर 1.32 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के नए मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र ,कर्नाटक , छत्तीसगढ़ , दिल्ली तमिलनाडु , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और गुजरात से सामने आ रहे हैं। 4 अप्रैल को 80.96 फ़ीसदी हिस्सा इन्हीं राज्यों का था।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1,03,558 आए हैं । इसी दौरान 478 मरीजों की मौत हो चुकी है ।इन्ही 24 घंटों में 52,847  मरीज ठीक हुए हैं ।

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,25,89,067 हैं ।जिनमें सी 1,16,82,136 मरीज ठीक हो चुके हैं । सक्रिय मामलों की संख्या 7,41,830  है । इस महामारी के कारण अब तक 1,65,101 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

RELATED POSTS

View all

view all