देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 25602 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या दस लाख पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में 35 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा एक मिलियन पार करते हुए 1003832 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 34956 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इन्ही 24 घंटों में 687 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 17 जुलाई 2020 सुभह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार,भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1003832 हो गई है। जिनमें से 342473 सक्रिय मरीज हैं। अब तक देश में 25602 लोगों की COVID-19 के कारण मौत हो चुकी है। वहीँ coronavirus को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 635,757 हो गई गई।
कोरोना वायरस के रिकवरी रेट 63.34 फ़ीसदी तक पहुंच गया है।
वहीँ देश के कोरोना वायरस से सबसे प्रभावित राज्यों की बात करें तो ,महाराष्ट्र राज्य में सबसे ज्यादा मौत और संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में अब तक 284281 कुल कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोविड 19 के कारण 11194 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल मामले 118645 हैं और अब तक 3545 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले एक दिन में पांच सबसे प्रभावित राज्यों में मृतकों की संख्या के बारे में बात करें तो महाराष्ट्र में 206 ,कर्नाटक में 104 , तमिलनाडु में 69 दिल्ली में 58 और आंध्रप्रदेश में 40 लोगों की मौत हो चुकी है।
आपको बता दें ,दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में सुधार आ रहा है। वही उत्तर प्रदेश और बिहार की हालत चिंतजनक होती जा रही है।