
भारत में पिछले 24 घंटों में 69239 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। अब तक देश भर में 30 लाख से अधिक COVID 19 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
देश में कोरोना वायरस महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है। हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले चौंकाने वाले आ रहे हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बन चूका है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में पहले स्थान पर अमेरिका और दूसरे पर ब्राजील देश है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 23 अगस्त रविवार की सुबह की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3044940 हो गई है। जिनमें से अब तक 56706 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ इस महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।
देश भर में अब तक 2280566 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक हो चुके है या अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोविड 19 के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 707668 है। पुरे देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण 56706 मरीजों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 69239 नए मामले सामने आए हैं और 912 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अगस्त महीने में हर रोज कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं।