Site icon www.4Pillar.news

Covid 19: भारत में मिला Coronavirus का नया वेरिएंट JN.1, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Covid 19: भारत में मिला Coronavirus का नया वेरिएंट JN.1, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Coronavirus in India: भारत में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट JN.1 पाया गया है। JN.1 कोरोना के BA.2.86 का सब वेरिएंट है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।

साल 2019 में दुनिया भर में फैली कोरोनावायरस महामारी भारत में एक बार फिर चिंता का विषय बनी हुई है। देश में COVID 19 का नया वेरिएंट पाया गया है। कोरोना का नया वर्जन JN.1 है जो अभी तक पाए गए सभी वेरिएंट से अलग है। JN.1 उप-संस्करण BA.2.86 का नया उप-वंश है।

COVID 19 से भी खतरनाक है Nipah वायरस, सीधा दिमाग पर करता है हमला

हाल ही में केरल में एक 78 वर्षीय महिला कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हुई है। शनिवार के दिन महिला Sars-CoV-2 के JN.1 वेरिएंट से संक्रमित हुई है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने विश्व के सभी देशों को चेतावनी जारी की है।

भारतीय स्वास्थय मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोना के 127 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 111 मामले केरल के हैं। केरल में सोमवार को कोविड के 111 मामले दर्ज किए गए। केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1634 हो गई है।

द केरला स्टोरी के बाद अब 72 हूरें फिल्म पर छिड़ा विवाद

स्वास्थय मंत्री वीणा जॉर्ज का ब्यान

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने लोगों में कोरोना की चिंता को लेकर कहा,” घबराने की जरूरत नहीं है। यह कोरोना का सब वेरिएंट है। कुछ दिन पहले सिंगापूर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कुछ भारतीय लोगों में यह वेरिएंट पाया गया था। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ” स्वास्थय मंत्री ने केरल के लोगों सतर्क रहने के लिए आग्रह किया है। बता दें, कोरोनावायरस का नया वेरिएंट JN.1 सबसे पहले लक्समबर्ग में पाया गया था।

JN.1 के लक्षण

बुखार, नाक बहना ,गले में दर्द , सिर दर्द और जी मिचलाना JN.1 वायरस के लक्षण हैं। सिंगापूर हवाई अड्डे पर भारतीय नागरिक कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से संक्रमित पाया गया था। यह तमिलनाडु के तिरुचिरपल्ली जिला का रहने वाला है।

अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगो को मास्क पहनने की जरूरत नहीं : CDC 

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

NIMA कोविड टास्क फोर्स के को-चेयरमैन राजीव जयदेवन ने कहा, ” JN.1 बहुत तेजी से फैलता है। पहले से कोरोना संक्रमित हुए मरीजों में पाया जा सकता है जो कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं। “वहीं, ICMR के महानिदेशक राजीव बहाल ने कहा,” केरल के तिरुवंतपुरम जिला के कारकुलम में 8 दिसंबर को RT-PCR जांच में JN.1 संक्रमण का पहला मामला पाया गया था। जोकि एक 79 वर्षीय महिला थी और अब

Exit mobile version