4pillar.news

आईपीएल के पहले मैच की आमदनी पुलवामा में शहीदों के परिवारों को देगी सीएसके

मार्च 22, 2019 | by

CSK will give the proceeds of the first match of IPL to the families of the martyrs in Pulwama.

चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले पहले मैच की सारी आमदनी पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को देगी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने हाथों से देंगे परिवारों को चेक।

कल शनिवार को आईपीएल 12 के सीजन का मैच ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। सीएसके के निदेशक ‘राकेश’ सिंह ने यह जानकारी ट्वीट कर दी। मैच चेन्नई के ‘एमए चिदंबरम स्टेडियम’ में खेला जाएगा। आईपीएल के पहले मैच की टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ ही घंटों में बिक गई।

आपको बता दें ,आरएसबी और सीएसके के बीच चेन्नई में होने वाले मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा की तरह ही चौथे नंबर और खेलेंगे। यह जानकारी टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मीडिया को दी।

कोच ने कहा ,महेंद्र धोनी पिछले दस महीने से शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले साल भी चौथे नंबर ही बल्लेबाजी की थी। केदार जाधव भी एक उम्दा बल्लेबाज है। हम अपनी टीम के क्रम से खुश हैं।

कोच फ्लेमिंग ने खिताब की जीत का पूरा श्रेय टीम के माहौल मानसिकता और संतुलन को दिया है। उन्होंने कहा सभी टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी है। फर्क सिर्फ टीम की मानसिकता और माहौल का है।

RELATED POSTS

View all

view all