4pillar.news

Haryana की डांसर के साथ दिल्ली में गैंगरेप

अप्रैल 6, 2019 | by pillar

Gangrape in Delhi with Haryana’s dancer

Dancer: Haryana की एक महिला डांसर के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामंने आई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की एक डांस करने वाली के साथ बलात्कार के आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बलात्कार की घटना पांच दिन पहले की है जब महिला जब महिला दिल्ली के खजुरी खास में डांस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

Haryana की Dancer का रेप

दिल्ली पुलिस के अनुसार महिला आईएसबीटी हरियाणा की बस से पहुंची थी। यहां से आरोपी उसे कार्यक्रम के स्थान पर ले जाने के बहाने अपनी कार में बैठाकर ले गए। महिला को कार्यक्रम स्थल पर न ले जाकर आरोपी उसे बवाना के एक घर में ले गए ,जहां उसके साथ बलात्कार किया।

Haryana की डांसर के रेप के आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के नाम ऋषिकेश,ओम और लोकेश हैं। इन आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद डांसर महिला को खजुरी चौक पर फेंक दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया।

ये भी पढ़ें, Zinda Banda Song: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ हुआ रिलीज, 1000 डांसर्स के साथ डांस करते दिखे किंग खान 

RELATED POSTS

View all

view all