Site icon 4PILLAR.NEWS

Darlings Teaser: आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर हुआ रिलीज, जानिए आप कब और कहाँ देख सकेंगे यह फिल्म  

Alia Darlings: फिल्म 'डार्लिंग्स' का टीजर हुआ रिलीज

Alia Darlings: आलिया भट्ट के लिए ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए आलिया बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही है।

Alia Darlings:आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर हुआ रिलीज

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए आलिया बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही है। बीते दिन ही एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी थी कि ‘डार्लिंग्स’ का टीजर जल्द आने वाला है। इस फिल्म में आलिया के साथ विजय वर्मा, शेफाली शाह और साउथ के अभिनेता रोशन मैथ्यू नजर आएँगे।

सस्पेंस से भरा है टीजर

वीडियो की शुरूवात में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट सिनेमा हॉल में बैठे पॉपकॉर्न खा रही है और फिल्म देखते देखते कुछ सोच रही है। इसके साथ ही बैकग्राउंड में आलिया की आवाज सुनाई दे रही है जो एक बिच्छू और मेंढक की कहानी सुना रही है। टीजर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘यह सिर्फ एक मजाक (टीज) है डार्लिंग्स।’

कब और कहां देख सकेंगे फिल्म ?

यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड हो गए है। जोया अख्तर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं इंतजार नहीं कर सकती।’ रकुलप्रीत ने लिखा, ‘Fabb’ वहीं रिद्धिमा कपूर, सोनी राजदान आदि ने भी कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

Exit mobile version