4pillar.news

बेटी बांसुरी ने मां की आखिरी इच्छा पूरी करते हुए चुकाया दिवंगत सुषमा स्वराज का कर्ज

सितम्बर 28, 2019 | by

Daughter Bansuri fulfills mother’s last wish and repays late Sushma Swaraj’s debt

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां की आखिरी इच्छा पूरी करते हुए वकील हरीश साल्वे को एक रुपए का सिक्का फ़ीस के रूप में दिया।

अंतरराष्ट्रीय अदालत

हरीश साल्वे ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का भारत की तरफ से केस लड़ा था। किसी भी केस की कम से कम 30 रुपए से भी ज्यादा फ़ीस लेने वाले हरीश साल्वे ने ये केस मात्र एक रुपए की फीस पर आईसीजे में लड़ा था

बांसुरी स्वराज ने अपनी मां की आखिरी इच्छा को पूरा किया

दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अपनी मां की आखिरी इच्छा को पूरा किया है। दरअसल अस्पताल जाने से पहले सुषमा स्वराज की वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से फोन पर बात हुई थी। पूर्व विदेश मंत्री चाहती थी की हरीश कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपनी एक रुपए की फीस लेने के लिए उनके घर आएं। बीते शुक्रवार को सुषमा स्वराज की बेटी ने अपनी मां आखिरी इच्छा को पूरा कर दिया है। इस पर सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने कहा ,” हमारी बेटी बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार के दिन वकील हरीश साल्वे से मुलाक़ात की और उन्हें एक रुपया भेंट किया। ” हरीश साल्वे को 1 रुपए की फीस देने के लिए बुलाकर दुनिया से चली गई सुषमा स्वराज

वहीँ हरीश साल्वे ने 6 अगस्त 2019 की शाम को सुषमा स्वराज से फोन पर बात की थी। हरीश साल्वे ने मीडिया को बताया था,” वह बहुत अच्छे से बात कर रही थी और बहुत खुश थी। वह मुझसे पूछ रही थी कि मैं उनसे क्यों नहीं मिलता। मैंने कहा मैं आऊंगा और आज उनसे मिलूंगा। जिसके बाद सुषमा स्वराज ने कहा था ,तुम्हे आना पड़ेगा।क्योंकि मुझे तुम्हारी फीस देनी है। तुमने कहीं कहा था कि तुम्हें इस केस के लिए एक रुपया भी नहीं दिया गया। तुम्हें जाधव केस में मैं एक रुपया दूंगी। ” लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है सुषमा स्वराज और पति कौशल का नाम

आपको बता दें ,पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 6 अगस्त की शाम को रात के 9 बजे हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया था। वे 67 साल की थी।

RELATED POSTS

View all

view all