कंझावला हादसे की चस्मदीदी और मृतक अंजलि की दोस्त निधि घटना के तीन दिन बाद मीडिया के सामने आई। निधि ने कहा कि उसे कार घसीटते हुए ले गई, मैं डर गई थी इसीलिए वहां से चली गई थी और किसी को कुछ नहीं बताया।
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार एक्सीडेंट में युवती की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि जिस समय अंजलि की स्कूटी को कार ने टक्कर मारी थी , उस समय वह अकेली नहीं थी। उसके साथ एक और लड़की भी थी। अब उस दूसरी लड़की का ब्यान सामने आया है। मृतका की सहेली निधि ने मीडिया को बताया की लड़की को अपनी कार के नीचे घसीटने वालों को पता कि वह कार के नीचे फसी हुई है।
दिल्ली पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि नए साल की पार्टी करने गई अंजलि के साथ एक और लड़की भी थी। जिसका नाम निधि है। लड़की कार की टक्कर के बाद नीचे गिर गई थी और अंजलि कार के नीचे फस गई थी।
अंजलि के सहेली निधि ने बताया ,” बलेनो कार ने हमे सिर पर टक्कर मारी थी। मैं एक तरफ गिर गई थी और अंजलि कार के सामने गिर गई थी। वह कार के नीचे फस गई थी। कार में बैठे लोगों को पता चल चूका था कि उनकी कार के नीचे लड़की है। वह चिल्ला रही थी , मैं डर गई थी। इसलिए वहां से चली गई थी और किसी को कुछ नहीं बताया। ”
क्या है मामला ?
एक जनवरी की रात को दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कार एक्सीडेंट में एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। कार की टक्कर लगने के बाद युवती को कई किलोमीटर तक घसीटा गया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम कृष्ण , मिथुन , अमित खन्ना , दीपक खन्ना और मनोज मित्तल हैं।