दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली निधि कंझावला केस की मुख्य चश्मदीद मानी जा रही है। जिस समय कंझावला में अंजलि का एक्सीडेंट हुआ था। तब निधि भी उसके साथ थी। निधि के एक ब्यान के अनुसार,वह एक्सीडेंट के बाद डर गई थी और घटना वाले स्थान से अपने घर चली गई थी। अब निधि के बारे में नया खुलासा हुआ है।
गांजा तस्करी में हुई थी गिरफ्तार
दिल्ली के कंझावला में एक कार एक्सीडेंट में मृतक अंजलि की दोस्त और मौके की चश्मदीद निधि के बारे में एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। निधि गांजा की सप्लाई करती थी और वह 2020 में आगरा गिरफ्तार हो चुकी है। निधि उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर 6 दिसंबर 2020 को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ी जा चुकी है। उस समय निधि से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था। वह सिकंदराबाद से दिल्ली गांजा ला रही थी। तभी जीआरपी ने उसे आगरा में गिरफ्तार कर लिया था। वह दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली है और अंजलि कार एक्सीडेंट की चश्मदीद है।
क्या है मामला ?
बता दें , 31 दिसंबर की रात को जब अंजलि और निधि नए साल का जश्न मनाने के बाद स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थी उसी समय करीब दो बजे एक कार ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में निधि को ज्यादा चोटें नहीं आई थी वहीं अंजलि कार के एक्सेल में फस गई थी। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अंजलि के शव को कार करीब 13 किलोमीटर घसीटते हुए ले गई थी। जिसके बाद युवती का शव दिल्ली के कंझावला में मिला था। इस मामले में कार में सवार और कार मालिक सहित सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीँ , निधि मामले की चश्मदीद मानी जा रही है।
इससे पहले निधि ने घटना के तीन दिन बाद मीडिया के सामने आकर कहा था कि वह एक्सीडेंट के बाद बहुत डर गई थी और चुपचाप अपने घर चली गई थी। निधि के अनुसार उसने कार एक्सीडेंट के बारे में किसी के साथ जिक्र नहीं किया था। वहीँ, अंजलि की मां अनुसार, वह निधि को नहीं जानती है। अंजलि की मां ने मीडिया के सामने कहा कि वह नहीं जानती कि निधि अंजलि की दोस्त है या नहीं।
वहीँ, निधि ने मीडिया में दिए गए अपने ब्यान में कहा था कि एक्सीडेंट के बाद अंजलि कार के नीचे फस गई थी और उसे घसीटा गया। कार में सवार लोगों ने अंजलि को बचाने की कोशिश नहीं की। उसने बताया की वह बहुत डर गई थी।